Asia Cup 2022: इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में एक भारतीय शामिल

Most Run In Asia Cup 2022: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. एशिया कप 2022 में बल्लेबाजों को कई कमाल की पारी देखने को मिली. आज हम अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं. पांच ऐसे बल्लेबाजो के बारे में, जिन्होंने एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

1/5

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एशिया कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया. वह पाकिस्तान टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. उन्होंने एशिया कप 2022 के 6 मैचों में 281 रन बनाए हैं. 

2/5

टीम इंडिया भले ही एशिया कप से जल्दी बाहर हो गई थी, लेकिन भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी 122 रनों की पारी खेली थी. एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने 5 मैचों में 276 रन बनाए हैं. 

3/5

एशिया कप में अफगानिस्तान टीम ने कमाल का खेल दिखाया. अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने एशिया कप 2022 के पांच मैचों में 196 रन बनाए. वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. 

4/5

पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 71 रन बनाए. इसी की बदौलत उन्होंने एशिया कप के 6 मैचों में 191 रन बनाए. 

5/5

पथुम निसंका (Pathum Nissanka) अपने दम पर श्रीलंका टीम को फाइनल में ले गए. उन्होंने एशिया कप 2022 के 6 मैचों में 173 रन बनाए. उन्होंने अपनी क्लासिक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link