T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में दो भारतीय शामिल
Most Runs In T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के मुकाबले पूरे हो चुके हैं. क्रिकेट फैंस को इस टूर्नामेंट में खेले गए अभी तक कई बड़ी पारी देखने को मिले हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे में ही 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. खास बात ये है कि इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अभी तक सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से निकले हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) 5 मैचों में 123.00 की औसत से 246 रन बनाकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.
नीदरलैंड्स के मैक्स ओ डॉड (Max O'Dowd) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मैक्स ओ डॉड (Max O'Dowd) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 8 मैचों में 34.57 की औसत से 242 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 5 मैचों में 75.00 की औसत से 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा है.
श्रीलंका के कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 8 मैचों में 31.85 की औसत से 223 रन बनाए हैं.
जिम्बाब्वे टीम के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी यादगार रहा. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैच खेलते हुए 27.37 की औसत से 219 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.97 का रहा.