T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप में इन 5 प्लेयर्स ने खेले सबसे ज्यादा मैच, लिस्ट में एक धाकड़ भारतीय
T20 World Cup 2022: क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकि रह गया है. टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. जब बल्लेबाज यहां चौकें और छक्कों की बरसात करता है और दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. आज हम अपनी रिपोर्ट में बात करेंगे उन 5 प्लेयर्स, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. इन खिलाड़ियों में एक भारतीय दिग्गज भी शामिल हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.
श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 35 मुकाबले खेले हैं. साल 2014 में श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत को हराकर जीता था.
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रॉवो अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 34 मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप में 34 मैच खेले हैं. वह पाकिस्तान की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
पाकिस्तान के शोएब मलिक ने भी टी20 वर्ल्ड कप में 34 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की तरफ से 646 रन बनाए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही अपनी करिश्माई कप्तानी के लिए फेमस रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए 33 मुकाबले खेले हैं.