T20 World Cup में इस विदेशी एंकर का जलवा, इनकी ग्लैमरस अदाओं का जवाब नहीं

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से टीम इंडिया जरूर बाहर हो गई है, लेकिन क्रिकेट फैंस की दिलचस्पी इस टूर्नामेंट से कम नहीं हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह हैं आईसीसी इवेंट के खूबसूरत एंकर्स, जिनमें से एक हैं नेरोली मीडोज (Neroli Meadows). आइए हम आपको उनसे रूबरू करा रहे हैं.

Nov 11, 2021, 20:08 PM IST
1/5

कौन हैं नेरोली मीडोज?

नेरोली मीडोज (Neroli Meadows) पेशे से एक ऑस्ट्रेलियन टीवी प्रेजेंटर, स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और स्पोर्ट्स कमेंटेटर हैं.

2/5

ऑस्ट्रेलिया में हुआ था जन्म

विकीपीडिया के मुताबिक नेरोली मीडोज (Neroli Meadows) का जन्म 1985/1986 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के कूली (Collie) शहर में हुआ था.

3/5

इन खेलों में भी दिलचस्पी

नेरोली मीडोज (Neroli Meadows) क्रिकेट के अलावा, बास्केटबॉल और ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग को भी होस्ट कर चुकी हैं.

4/5

आईपीएल भी कर चुकी हैं होस्ट

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दोनों फेज के दौरान वो सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन के साथ शो को होस्ट करती हुई नजर आईं.

5/5

टी20 वर्ल्ड कप में नेरोली का जलवा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के दौरान नेरोली मीडोज (Neroli Meadows) एंकरिंग करते हुए नजर आ रही हैं. क्रिकेट फैंस उनके कॉनफिडेंस, स्टाइलिश आउटफिट्स और ग्लैमर के दीवाने हो रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link