Pakistan Team: पाकिस्तानी टीम में अनमैरिड प्लेयर्स का बोलबाला, इन खिलाड़ियों ने नहीं की है शादी

Pakistan Team ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तान टीम किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच गई है. आज (9 नवंबर को) पाकिस्तान टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा. पाकिस्तान के पास बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसी खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है. पाकिस्तानी टीम के 15 खिलाड़ियों में से 9 ऐसे हैं, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.

1/5

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 28 साल के हो गए हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. बाबर आजम की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं. 

2/5

बाबर आजम समेत पाकिस्तानी स्क्वाड में 15 में से 9 प्लेयर्स अनमैरिड हैं. इनमें हैदर अली (Haider ali), शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद शामिल हैं. 

3/5

टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआत में पाकिस्तान को भारत को चार विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी 1 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर समझा जाने लगा था. 

4/5

सुपर-12 में नीदरलैंड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया, जिसके बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल गए. पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में 5 मैचों में से तीन में जीत हासिल की. 

5/5

पाकिस्तान ने एक बार साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. तब से ही टीम इस ट्रॉफी से दूर है. भले ही पाकिस्तानी टीम किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची है, लेकिन उनका गेंदबाजी आक्रामण बहुत ही मजबूत है. पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हैरिस, नसीम शाह और मोहम्मद वसीम हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link