Team India: टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर मायूस हुए ये 4 खिलाड़ी, एक ने तो कहा- May be you can fool me...

Indian Cricket Team: टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड दौरे के लिए कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, वहीं बांग्लादेश दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है. हालांकि कई प्लेयर्स को इन सीरीज में मौका नहीं मिला है, जिसके बाद प्लेयर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

1/5

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) किसी भी टीम में मौका नहीं मिला है. टीम के ऐलान के बाद पृथ्वी शॉ ने इंस्टा स्टोरी पर साईं बाबा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'उम्मीद है कि साईं बाबा आप सब कुछ देख रहे होंगे.'

2/5

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को सिर्फ टेस्ट टीम में ही जगह दी गई है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'भले ही आप मुझे मूर्ख बना रहे हो, लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि भगवान आपको देख रहा है.'

3/5

टीम इंडिया के लिए 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके नितीश राणा (Nitish Rana) को भी इन सीरीज में नहीं चुना गया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'HOPE यानी होल्ड ऑन, पेन एंड्स.'

4/5

पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बनने वाले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी जगह नहीं मिली है. वह एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने लिखा, 'वापसी हमेशा असफलता से मजबूत होती है.'

5/5

आपको बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहले न्यूजीलैंड का दौरा करेगी और इसके बाद बांग्लादेश जाऐगी. न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, वहीं बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच होंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link