Prabhsimran Singh: पंजाब किंग्स के बल्लेबाज का रणजी ट्रॉफी में धूम-धड़ाका, 17 चौके ठोक जड़ दिया सैकड़ा

Prabhsimran Singh Century, Ranji Trophy 2024: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के लिए खेलने वाले 23 साल के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह(Prabhsimran Singh) ने रणजी ट्रॉफी 2023-24(Ranji Trophy 2023-24) के अपने पहले मैच में सैकड़ा जड़ दिया है. प्रभसिमरन ने पंजाब से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ यह सेंचुरी ठोकी. आईपीएल 2024 में प्रभसिमरन पंजाब किंग्स का ही हिस्सा हैं.

शिवम उपाध्याय Jan 07, 2024, 21:16 PM IST
1/5

146 गेंदों में बनाए 100 रन

प्रभसिमरन सिंह(Prabhsimran Singh) ने पंजाब के लिए दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 146 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 17 चौके भी लगाए. टीम के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर प्रभसिमरन ने पहले विकेट के लिए 192 रन की बड़ी पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत शुरुआत दी. 

 

2/5

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा

प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2024(IPL-2024) में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) टीम का हिस्सा हैं. वह आईपीएल 2023 में भी इसी टीम के लिए खेले थे. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 358 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला था.

 

3/5

ऐसे रहे हैं आईपीएल आंकड़े

प्रभसिमरन के आईपीएल आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 2019 में डेब्यू करने के बाद से अब तक 20 मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में वह 138.82 के स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. उनके नाम इस लीग में 1 शतक और 1 अर्धशतक है.

 

4/5

पंजाब ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को बनाया करोड़पति

आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल(Harshal Patel) पर सबसे बड़ी बोली लगाई. टीम ने उन्हें 11.75 करोड़ में खरीदा. टीम के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे साउथ अफ्रीका के राइली रूसो(Rilee Rossouw), जिन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा गया. वहीं, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स(Chris Woakes) को 4.20 करोड़ रुपये में पंजाब टीम ने स्क्वॉड से जोड़ा.        

 

5/5

आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वॉड

शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, राइली रूसो.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link