PHOTOS: सिंगल नहीं हैं भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर, मिलिए उनकी ग्लैमरस गर्लफ्रेंड से

नई दिल्ली: भारतीय मूल के क्रिकेटर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Team) के 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह दी गई है. इसकी पूरी उम्मीद है कि वो भारत के खिलाफ सफेद जर्सी में डेब्यू कर सकते हैं. रचिन बैचलर जरूर हैं, लेकिन सिंगल नहीं, आइए जानते हैं कि कौन हैं वो हसीना जिसके इश्क में ये कीवी क्रिकेटर गिरफ्तार हैं.

Nov 06, 2021, 09:31 AM IST
1/5

ग्लैमरस हैं रचिन की गर्लफ्रेंड

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की गर्लफ्रेंड का नाम प्रेमिला मोरार (Premila Morar) है. वो दिखने में काफी ग्लैमरस हैं. प्रेमिला ऑकलैंड (Auckland) के पास छोटे से शहर पुकेकोहे ईस्ट (Pukekohe East) में रहती हैं.

2/5

21 साल की हैं प्रेमिला

प्रेमिला मोरार (Premila Morar) के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक उनका जन्म 22 नवंबर 2000 को हुआ था. वो उम्र में रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) करीब एक साल छोटी हैं.

3/5

इस यूनिवर्सिटी की पढ़ाई

प्रेमिला मोरार (Premila Morar) मेस्सी यूनिवर्सिटी (Massey University) की स्टूडेंड हैं और साथ ही वो 'The Food Dudes NZ' कंपनी में काम करती हैं.

4/5

क्रिकेट में कितनी दिलचस्पी?

प्रेमिला मोरार (Premila Morar)  को क्रिकेट में ज्यादा दिलस्पी नहीं रही है, लेकिन अपने बॉयफ्रेंड रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की वजह से वो 'जेंटलमैन गेम' पर ध्यान देने लगी हैं.

5/5

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं प्रेमिला

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) भारत के शहर बेंगलूरु (Bengaluru) से ताल्लुक रखते हैं. उनकी गर्लफ्रेंड प्रेमिला मोरार (Premila Morar) अक्सर दोनों की फोटो शेयर करती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link