Trending Photos
Flipkart Lockdown HMPV Post Viral: भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर लोग थोड़े हैरान हो गई. अपनी ऑनलाइन सर्विस के लिए जाने जानी वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने वो तस्वीर शेयर की, जिसमें दवाएं, मास्क, ऑक्सीमीटर समेत कई जरूरी चीजें थीं. इन चीजों को देखने के बाद लोगों को कोरोनावायरस के दौरान घर में रखी जाने वाली चीजें याद आ गई और पैनिक होने लग गए. ऐसे में कई लोगों ने फ्लिपकार्ट से तरह-तरह के सवाल करने लगे. पोस्ट शेयर किए जाने के कुछ ही मिनट बाद फ्लिपकार्ट ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इस पोस्ट के साथ फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन और एचएमपीवी का हैशटैग भी लगा रखा था.
यह भी पढ़ें: खून के धब्बे कैसे मिटाएं, हड्डियों को कैसे गलाएं? ऐसे Video बनाकर बुरी तरह फंसी इंफ्लुएंसर
फ्लिपकार्ट ने शेयर की तस्वीर, फिर किया डिलीट
फ्लिपकार्ट ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए साथ ही में कैप्शन में लिखा, "कोई जोखिम नहीं लेना है. अभी से तैयारी शुरू कर देनी है." यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे. पोस्ट में एक यूजर ने लिखा, "हम कोई रिस्क नहीं ले सकते." जिस पर फ्लिपकार्ट ने जवाब में लिखा, "हां, अब हम भी प्रार्थना कर रहे हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कोई जरूरत नहीं, सिर्फ पॉजिटिव रहने की जरूरत है." जवाब में लिखा, "ऐ भाई, शुभ-शुभ बोलो भाई. ये क्या है." एक यूजर ने लिखा, "पैनिक वेव." इस पर फ्लिपकार्ट ने लिखा, "मेरी मां व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी न्यूज देखती है. ठीक है."
यह भी पढ़ें: नहाते वक्त क्या आपके भी मन में आते हैं ऐसे ख्याल? जरा जान लीजिए इसके पीछे का साइंस
एचएमपीवी का भारत में दस्तक
फिलहाल, फ्लिपकार्ट ने एक्स पर से यह पोस्ट डिलीट कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी (HMPV) भारत में दस्तक दे चुका है और वायरस एक दिन के भीतर देश में 3 बच्चों को अपनी चपेट में ले चुका है. बेंगलुरू से एचएमपीवी के दो मामले सामने आए हैं, जबकि गुजरात में एचएमपीवी के संक्रमण का एक केस सामने आया है. ICMR ने चेतावनी दी है कि वायरस भारत सहित दुनियाभर में पहले से ही फैल हो चुका है. हालांकि, आईसीएमआर ने कहा कि भारत श्वसन संबंधी बीमारियों में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.