HBD R Ashwin: इंजीनियर, ओपनर, पेसर और फिर बना स्पिनर... `प्रोफेसर` अब टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने को बेताब
R Ashwin : भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज यानी 17 सितंबर 2022 को 36 साल के हो गए. अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई. वह अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट जगत में `ऐश` या `प्रोफेसर` के निकनेम से भी जाना जाता है.
2010 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करने वाले अश्विन को दुनिया के मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में गिना जाता है. उन्होंने साल 2006 में तमिलनाडु के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी संभाली. साल 2010 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. उसी साल अश्विन को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला.
पहले ही टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच
अश्विन ने वनडे और टी20 डेब्यू साल 2010 में किया लेकिन टेस्ट डेब्यू के लिए एक साल से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने दिल्ली में अपना पहला टेस्ट मैच खेला. वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. भारत ने उस मैच को पांच विकेट से अपने नाम किया था.
बीटेक डिग्री है पास
कम ही लोग जानते हैं कि अश्विन बेहद पढ़े-लिखे क्रिकेटर हैं. उन्होंने इंफॉर्मेशन टेकनॉलोजी में बी-टेक किया है. हालांकि वह स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेलते थे. उनके पिता भी क्लब स्तर पर क्रिकेट खेलते थे, लेकिन वह तेज गेंदबाजी करते थे.
शानदार है रिकॉर्ड
अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में खूब धमाल मचाते हैं. उन्होंने 86 टेस्ट में 442 विकेट लिए हैं जिनमें 30 बार 5 और 7 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. वह इस फॉर्मेट में पांच शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं और कुल 2931 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन मौकों पर शतक लगाने के बाद पांच विकेट भी लिए हैं और वह ऐसा करने इकलौते भारतीय हैं. साल 2016 में वह टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. वह वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी जीत चुके हैं.
तेज गेंदबाजी छोड़ बने स्पिनर
अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर तेज गेंदबाज की थी. इतना ही नहीं, जूनियर क्रिकेट में वह बतौर ओपनर खेलते थे और सफलता भी मिली. बाद में उन्होंने अपने गेंदबाजी स्टाइल में बदलाव किया और ऑफ स्पिनर बन गए.
टेस्ट में पांच शतक, वनडे में भी पचासा
अश्विन के अभी तक के करियर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 86 टेस्ट में 442 विकेट, 113 वनडे में 151 विकेट और और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 66 विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 684 विकेट हैं. टेस्ट में पांच शतक, 12 शतकों की बदौलत कुल 2931 रन उनके नाम हैं. वनडे में भी उन्होंने एक अर्धशतक के दम पर 707 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 161 रन बनाए हैं.