Redmi 14C 5G Launch: शाओमी ने आज यानी 6 जनवरी को भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह शाओमी का 2025 का पहला स्मार्टफोन है, जिसका नाम Redmi 14C 5G है. यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जो कम कीमत में यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है.
Trending Photos
Redmi 14C 5G Specifications: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज यानी 6 जनवरी को भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह शाओमी का 2025 का पहला स्मार्टफोन है, जिसका नाम Redmi 14C 5G है. यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जो कम कीमत में यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है. इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. फैंस इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार कंपनी ने इस फोन को लॉन्च कर दिया है. आइए आपको इस फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Experience the power of the Redmi14C 5G
4nm Snapdragon 4 Gen 2 5G
17.47cm (6.88) 120Hz Eye-Safe Display
50MP Dual + 8MP Selfie Cameras
Massive 5160mAh BatteryStarting at 9,999
The sale starts on 10th January 2025.
Know more https://t.co/kUXFMbZ6Nd twitter.com/43Oj5GpsvgRedmi India RedmiIndia January 6 2025
Redmi 14C 5G की कीमत और कहां मिलेगा
यह स्मार्टफोन 10 जनवरी से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और शाओमी के रिटेल पार्टनर्स स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. रेडमी 14सी 5जी को 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है.
Redmi 14C 5G के फीचर्स
रेडमी 14सी 5जी स्मार्टफोन में 6.88 इंच की HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है. यह स्मार्टफोन स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक तीन कलर ऑप्शंस में आता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है, जो एमआईयूआई पर काम करता है. यह स्मार्टफोन 4nm आर्किटेक्चर पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है. फोन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें - जैकेट में ही लगा है हीटर, बटन दबाते ही कंपा देने वाली ठंड में भी छूटेंगे पसीने
Redmi 14C 5G कैमरा
Redmi 14C 5G 50MP AI डुअल कैमरा से लैस है जिसमें HDR, नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स हैं. फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है. सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,160mAh की दमदार बैटरी दी गई है और यूजर्स को फोन में 33W का चार्जर भी मिलता है.
यह भी पढ़ें - धड़ाम से गिरे iPhone 15 के दाम, खरीदने के लिए लग गई लाइन, जल्दी करें बुक
नया रेडमी 14सी 5जी डुअल 5G सिम को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित शाओमी हाइपरओएस पर चलता है. शाओमी ने 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा किया है.