IND vs AUS : हिटमैन के तूफान में कोई नहीं बचा, ढह गए महारथियों के महारिकॉर्ड्स, गुच्छों में बनाए कीर्तिमान

Rohit Sharma vs Australia : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बैटिंग की. भले ही वह शतक से 8 रन पहले आउट हो गए, लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने क्रिस गेल और युवराज सिंह जैस दिग्गजों के कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. रोहित ने सिर्फ 41 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत को 205 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने बड़े हिट्स लगाते हुए 8 छक्के और 7 चौके भी ठोके. आइए जानते हैं रोहित शर्मा के इस मैच में बनाए कीर्तिमानों के बारे में...

शिवम उपाध्याय Mon, 24 Jun 2024-10:35 pm,
1/8

क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके नाम 132 छक्के दर्ज हैं. क्रिस गेल के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 130 छक्के जड़े थे.

 

2/8

विराट कोहली से भी निकले आगे

xरोहित शर्मा ने इस मैच में 8 छक्के लगाए, जिसमें मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 4 छक्के भी शामिल हैं. इन 8 छक्कों के साथ ही रोहित शर्मा ने युवराज सिंह का 2007 में बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. युवराज सिंह ने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 7 छक्के लगाए थे.

 

3/8

विराट कोहली से भी निकले आगे

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली. सुरेश रैना (101 रन) इस मामले में टॉप पर हैं. विराट कोहली 89 रन के साथ अब तीसरे नंबर पर आ गए गए हैं.

 

4/8

बाल-बाल बचा ये महारिकॉर्ड

xरोहित शर्मा ने बतौर कप्तान दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. क्रिस गेल (88 रन) को इस मामले में पीछे छोड़ा. हालांकि, टॉप पर भी गेल ही हैं, जिन्होंने 2010 में भारत के खिलाफ ही 98 रन की पारी खेली थी.

 

5/8

बाल-बाल बचा ये महारिकॉर्ड

रोहित शर्मा के पास इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक बनाने का शानदार मौका था. वह 41 गेंदों में 92 रन बनाकर आउट हुए. सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 47 गेंदों में यह शतक पूरा किया था. अगर रोहित 1-2 गेंद और खेल लेते तो सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते थे.

 

6/8

T20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे तेज फिफ्टी

रोहित शर्मा का इस मैच में खूंखार रूप देखने को मिला, उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे तेज अर्धशतक भी रहा. इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले रोहित शर्मा 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. युवराज सिंह (12 गेंद) टॉप पर हैं. केएल राहुल (18 गेंद) और सूर्यकुमार यादव (18 गेंद) क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, गौतम गंभीर (19 गेंद) 5वें नंबर पर हैं.

 

7/8

पूरे किए 200 T20 इंटरनेशनल छक्के

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज भी बने. 92 रन रोहित के बल्ले से टी20 वर्ल्ड कप में दिखी सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले 2010 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नाबाद 79 रन बनाए थे.

 

8/8

भारत ने बनाया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

रोहित की पारी के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 205/5 रन का स्कोर बोर्ड पर लगता. यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. 218/4 vs इंग्लैंड, 2007 भारत का इस टूर्नामेंट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link