कभी देखीं हैं रोहित शर्मा के घर की Inside फोटोज? OMG! क्या कुछ नहीं है उनके पास

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. जितना रोहित अपने क्रिकेट को लेकर खबरों में रहते हैं उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइव को लेकर भी काफी मशहूर हैं. रोहित के आलीशान बंगले को देखकर हर कोई सपने देखने लगता है. आइए एक नजर डालते हैं रोहित के घर की कुछ इनसाइड फोटोज पर.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 18 Oct 2021-1:03 pm,
1/5

बेहद सुंदर है बेडरूम

रोहित शर्मा के घर का बेडरूम बेहद सुंदर है. बता दें कि उनका ये अपार्टमेंट 6,000 स्क्वायर फीट में बना है. रोहित शर्मा के घर में सभी सुख-सुविधाओं और लक्जरी चीजों की मौज है.

2/5

30 करोड़ है घर की कीमत

रोहित शर्मा के घर में 4 किंग साइज बेडरूम, हॉल और किचन है. रोहित शर्मा ने ये घर अपनी सगाई के बाद साल 2015 में 30 करोड़ में खरीदा था.

3/5

बेहद आलीशान है अपार्टमेंट

रोहित शर्मा का मुंबई के वर्ली में एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट है. रोहित का घर वर्ली में आहूजा अपार्टमेंट्स के 29वें फ्लोर पर है.

4/5

बालकनी से दिखता है सुंदर नजारा

रोहित शर्मा के घर की बालकानी से अरब सागर का सुंदर नजारा दिखता है. इस घर की नेम प्लेट पर रोहित शर्मा के साथ उनकी वाइफ रीतिका और बेटी समायरा का नाम भी लिखा है. 

5/5

घर में बड़े-बड़े झूमर

रोहित और रीतिका का घर बेहद आलीशान हैं. रोहित शर्मा के घर के कमरों में सुंदर-सुंदर झूमर लगे हैं. कमरों में लगी कांच की खिड़की से पूरा समुद्र दिखता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link