Team India: टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी ने रचाई शादी, वाइफ संग सामने आईं पहली Photos
Indian Cricket Team: ओपनर केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का एक और स्टार क्रिकेटर शादी के बंधन में बंधने गया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) हैं. शादी के जोड़े में शार्दुल ठाकुर और उनकी पत्नी मिताली पारुलकर (Mitali Parulkar) की पहली फोटो (Shardul Thakur Wedding) सामने आई है.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और मिताली पारुलकर (Mitali Parulkar) ने नवंबर 2021 में सगाई की थी. 15 महीने बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. उनकी शादी के कार्यक्रम 25 फरवरी से शुरू हुए थे और आज इस कपल ने सात फेरे लिए.
मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) एक बिजनसवुमन हैं. मिताली ठाणे में ऑल द बेक्स नाम से एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने काफी लंबे समय तक मिताली को डेट किया था.
शनिवार को उनकी हल्दी सेरेमनी हुई थी. वहीं, संगीत सेरेमनी में रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी पहुंची थी. श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी शादी समारोह में पहुंचे हैं.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है. वह अपनी घातक गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 34 वनडे, 25 टी20 और 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 50, 33 और 27 विकेट चटकाए हैं