IND vs NZ: फिफ्टी से महज एक रन से चूके श्रेयस अय्यर, नाम हो गया कपिल देव वाला `खराब` रिकॉर्ड

Shreyas Iyer, IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले से दम दिखाया और कीवी टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. हालांकि वह अपने अर्धशतक से महज एक रन से चूक गए. भारतीय टीम इस मैच में बड़ा स्कोर भी खड़ा नहीं कर पाई.

तरुण वत्स Nov 30, 2022, 13:18 PM IST
1/6

219 रन बनाकर टीम इंडिया ऑलआउट

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे श्रेयस अय्यर ने 59 गेंदों पर 49 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल रहे.

 

2/6

श्रेयस अय्यर अर्धशतक से चूके

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे श्रेयस अय्यर ने 59 गेंदों पर 49 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल रहे.

 

3/6

83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले श्रेयस अय्यर को लॉकी फर्ग्युसन ने पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिकार बनाया. अय्यर टीम के 5वें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. तब तक टीम इंडिया 121 रन बना पाई थी. अय्यर ने 83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

4/6

कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 49 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. पूर्व कप्तान कपिल देव ने साल 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 49 रन बनाए थे लेकिन वह उस मुकाबले में नाबाद लौटे. अब अय्यर दूसरे खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए.

5/6

सुंदर की शानदार पारी

वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अर्धशतक जड़ा और टीम को 220 के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सुंदर ने 64 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की बदौलत 51 रन बनाए. 

6/6

2 शतक हैं नाम

श्रेयस अय्यर ने अभी तक 36 वनडे की 32 पारियों में कुल 1428 रन बनाए हैं. उन्होंने अभी तक 2 शतक इस फॉर्मेट में जड़े हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link