IPL 2023: शुभमन गिल बन सकते हैं टीम के कप्तान, सीरीज हार के बाद इस दिग्गज के बयान से मची क्रिकेट जगत में सनसनी!

Shubman Gill Future Captain: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी. चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में भारत 21 रन से हार गया. अब सभी की नजेरं 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) पर लगी हैं. इस बीच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर एक अधिकारी ने बया दिया है.

तरुण वत्स Thu, 23 Mar 2023-5:34 pm,
1/6

अच्छी है गिल की क्रिकेट की समझ

भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल की क्रिकेट को लेकर समझ काफी अच्छी है, ये बात गुजरात टाइटंस के एक अधिकारी ने कही है. इतना ही नहीं, इस अधिकारी ने ये भी कहा है कि शुभमन गिल भविष्य में गुजरात फ्रेंचाइजी के कप्तान बन सकते हैं. 

2/6

दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं गिल

गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा है कि युवा ओपनर शुभमन गिल की क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है और वह भविष्य में इस फ्रेंचाइजी के कप्तान बन सकते हैं. गिल पिछले 6 महीने से भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और इस बीच उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी जड़ा. गिल ने पिछले साल गुजरात टाइटंस को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. 

3/6

शुभमन खुद से लेते हैं जिम्मेदारी

हार्दिक पांड्या का लगातार दूसरे सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करना तय है लेकिन टीम मैनेजमेंट गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखता है. सोलंकी ने गुरुवार को वर्चुअल मीडिया सेशन में कहा, ‘शुभमन में एक नेतृत्वकर्ता छिपा है और वह काफी जिम्मेदारी लेते हैं. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपके नाम के आगे कप्तान होने का निशान लगने पर ही आप अपनी भूमिका निभाओ.’

4/6

विक्रम सोलंकी ने की तारीफ

विक्रम सोलंकी ने कहा, 'शुभमन ने पिछले साल भी खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैये के कारण नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाई थी. क्या मैं यह सोचता हूं कि शुभमन भविष्य के कप्तान होंगे. हां, निश्चित तौर पर लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. उनमें नेतृत्व करने के गुण हैं, वह बहुत परिपक्व और काफी प्रतिभाशाली हैं.’

5/6

गिल के साथ करेंगे चर्चा

सोलंकी ने कहा, ‘शुभमन के पास बहुत अच्छा क्रिकेटिया दिमाग है और हम उनके साथ चर्चा जारी रखेंगे. जो भी फैसला करेंगे, उसमें उनकी राय जरूर लेंगे.’ 

6/6

अभी हार्दिक संभाल रहे हैं कमान

गुजरात टाइटंस की कप्तानी फिलहाल हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. इस टीम को आईपीएल-2023 में अपना पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link