MS Dhoni से कम नहीं हैं Sourav Ganguly, महंगी कार और बाइक्स का कलेक्शन देख रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: बाइक्स और गाड़ियों के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का प्यार कितना है इस बात का पूरी दुनिया को पता है. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी गाड़ियों और बाइक्स के खासे शौकीन हैं ये बात काफी कम लोग जानते हैं. गांगुली के पास काफी सारी महंगी और शानदार गाड़ियों और बाइक्स हैं.

1/5

गांगुली की Mercedes-Benz कार

गांगुली के पास कई शानदार Mercedes-Benz कार हैं. उनके पास Mercedes-Benz CLK 230 कार है. इस कार की कीमत लाखों में है.

2/5

गांगुली के पास है BMW GS सीरीज बाइक

शानदार गाड़ियों के अलावा सौरव गांगुली के पास बाइक्स भी कलेक्शन है. उनके पास बीएमडब्ल्यू  G310 GS बाइक है. गांगुली ने अपनी इस बाइक को 2 साल पहले खरीदा था. इस बाइक का प्राइज 3.5 लाख के करीब है.

3/5

दादा के पास ये AUDI कार

कई बेहतीन गाड़ियों के साथ गांगुली के पास एक सफेद AUDI Q5 कार भी है. इस शानदार कार की कीमत 50 लाख से ज्यादा है.

4/5

BMW 7 सीरीज कार के भी मालिक

Mercedes और AUDI कारों के अलावा गांगुली के पास BMW 7 सीरीज कार भी है. इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

5/5

डेली यूज के लिए Ford Endeavour

रोज के यूज के लिए सौरव गांगुली के पास एक Ford Endeavour कार भी है. Endeavour एक बेहतरीन SUV कार है, जिसमें खासा स्पेस होता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link