T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप में सिर्फ ये 8 खिलाड़ी ही लगा पाए शतक, इस भारतीय बल्लेबाज ने 12 साल पहले लगाई थी सेंचुरी

T20 World Cup Centuries: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का बिगुल बज चुका है. पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हाकर बड़ा उलटफेर किया है. टी20 फॉर्मेट फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है. यहां जब बल्लेबाज गेंद को मैदान के बाहर भेजता है, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं. आज हम अपनी रिपोर्ट में बात करेंगे उन खिलाड़ियों की, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 16 Oct 2022-6:54 pm,
1/8

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहला शतक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बनाया था. उन्होंने 11 सितंबर 2007 को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए थे. गेल टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2016 में भी इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए 48 गेंदों में 5 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए थे.

2/8

श्रीलंका के महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ा था. जयवर्धने ने 3 मई को 64 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी. 

3/8

न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. उनके नाम ही टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज है. उन्होंने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन बनाए थे. 

4/8

बांग्लादेश ने एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. लेकिन बांग्लादेश के तमीम इकबाल (Tamim Iqbal)ने साल 2016 में ओमान के खिलाफ 103 रन बनाए थे. 

5/8

पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. पाकिस्तान के अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. तब अहमद शहजाद ने 111 रन बनाए थे. 

6/8

इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (Alex Hales) साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था. उन्होंने 64 गेंदों में 116 रन बनाए थे. 

7/8

साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 101 रन बनाए थे. 

8/8

सुरेश रैना (Suresh Raina) टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link