T20 World Cup 2021 में भारत के इन 5 बल्लेबाजों से थर-थर कांपेंगे गेंदबाज

नई दिल्ली: भारत ने दुनिया को हमेशा ही बेहतरीन बल्लेबाज दिए हैं, जिनका लोहा सभी ने माना है. आज हम बात करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शामिल भारत के 5 खतरनाक बल्लेबाजों की. इन बल्लबाजों ने सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. आइए जानते हैं इन बल्लेबाजों के बारे में.

1/5

विराट कोहली

विराट कोहली की गिनती विश्व के महानतम बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाकर क्रिकेट पंडितो को अपना मुरीद बना लिया है. टी20 इंटरनेशनल में विराट ने 3159 में रन बनाए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 28 हॉफ सेंचुरी शामिल हैं. विराट अपनी पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में करते हैं लेकिन बाद वे बहुत आक्रामक खेलते हैं और उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है. विराट ने दो बार वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी जीता है. मौजूदा वर्ल्ड कप में दुनिया की नजरें उन पर रहेंगी. 

2/5

रोहित शर्मा

ये भारतीय ओपनर अपने समय का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज है. जिसने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं. पुल शॉट को रोहित से बढ़िया क्रिकेट जगत में शायद ही कोई खेलता हो और छक्के लगाने में इनका कोई सानी नहीं है. इनके नाम टी20 में 4 शतक हैं. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में जब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था तो इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

 

3/5

ऋषभ पंत

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से नाम कमाया है पंत एक हाथ से छक्के लगाने में बहुत ही माहिर हैं. जिसे देख दर्शक बहुत ही रोमांचित होते हैं. डेथ ओवरों में उन्हें रोकना आसान नहीं है जब वो अपनी लय में होते हैं तो गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते उन्हें समय नहीं लगता है. 

 

4/5

केएल राहुल

पिछले कुछ सालों में इस भारतीय बल्लेबाज ने रनों की बारिश कर दी है. राहुल इतने खतरनाक फॉर्म में हैं कि कोई भी गेंदबाज इनके सामने टिक नहीं पाया है. टीम इंडिया के लिए ये तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं वहीं आईपीएल 2021 में राहुल ने 13 मैचों में 626 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में राहुल से भारतीय फैंस को तूफानी पारी की उम्मीद होगी. 

5/5

ईशान किशन

ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. आईपीएल 2021 के आखिरी दो मैंचों में उन्होंने गेंदबाजो की जमकर धुनाई की थी. किशन की खास बात ये है कि वे टीम इंडिया में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ये बल्लेबाज दुनिया पर छाने के लिए बेताब है.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link