टेनिस प्लेयर से क्रिकेट एंकर बनीं ये हसीना, ग्लैमर में मॉडल्स को देती हैं मात

नई दिल्ली: यूएई में हाल ही में अबू धाबी टी-10 लीग (Abu Dhabi T10 League) का रोमांच देखने को मिला. शेख जायेद स्टेडियम में हर तरफ चौके-छक्के की बरसात हुई. इस बीच क्रिकेट एंकर तन्वी शाह (Tanvi Shah) ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि आखिर ये हसीना है कौन. आइए हम आपको उनसे रूबरू करा रहे हैं.

Dec 07, 2021, 07:35 AM IST
1/6

कौन है तन्वी शाह?

बेहद ग्लैमरस और प्रोफेशनल दिखने वाली तन्वी शाह (Tanvi Shah) मूल रूप से महाराष्ट्र (Maharashtra) से हैं. वो पेशे से लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर है. 

2/6

टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं तन्वी

इससे पहले वो प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं. उन्होंने भारतीय अंडर-16 महिला टेनिस रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल की थी.

3/6

इस टूर्नामेंट में लिया हिस्सा

साल 2000 में तन्वी शाह (Tanvi Shah) जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन (Junior Australian Open 200) में भारत को रिप्रजेंट कर चुकी हैं.

4/6

अबू धाबी टी-10 लीग में तन्वी का जलवा

इस साल अबू धाबी टी-10 लीग (Abu Dhabi T10 League) लीग में उन्होंने एंकरिग की. उन्होंने अपने टैलेंट और ग्लैमर से क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना लिया.

5/6

टेनिस शो भी करती हैं होस्ट

खुद टेनिस खिलाड़ी होने की वजह से उन्होंने टेनिस प्रीमियर लीग (Tennis Premier League) को भी होस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिएंडर पेस (Leander Paes) जैसे महान खिलाड़ी का भी इंटरव्यू लिया.

6/6

फिटनेस फ्रीक हैं तन्वी

तन्वी शाह (Tanvi Shah) अपने फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं, उन्हें योग और जिम में वर्कआउट करना काफी पसंद है. वो किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं, यही वजह है कि स्पोर्ट्स फैन उनके दीवाने हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link