न्यूजीलैंड की धज्जियां उड़ाने के लिए टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना, सामने आए PHOTOS

दुबई: ICC टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. 31 अक्टूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने कोच रवि शास्त्री और मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी की निगरानी में नेट्स पर जमकर मेहनत की है. टीम इंडिया के Practice करते हुए कुछ फोटो सामने आए हैं.

1/5

ईशान किशन कैच का अभ्यास करते हुए

भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या विकेटकीपर ईशान किशन को कैच की Practice  कराते हुए दिख रहे हैं. हार्दिका पांड्या ने पिछले दिनों अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया. 

 

2/5

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत कैच पकड़ रहे हैं. उनके साथ जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल भी पसीना बहाते हुए देखे जा सकते हैं. बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वो इस कमी को पूरा करना चाहेंगे. 

3/5

रोहित फिल्डिंग की Practice करते हुए

रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा फिल्डिंग का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे है. इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ बढ़िया नहीं रहा था. रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे, उन्हें पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने आउट किया था.

4/5

भारतीय कप्तान विराट कोहली

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 10 विकेट से हार गई थी. विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया और पूरी टीम इंडिया 152 पर ऑलआउट हो गई थी. इस हार को भूल टीम इंडिया न्यूजीलैंड को धूल चटाने उतरेगी. 

5/5

महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज ऋषभ पंत को टिप्स देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये दोनों चाहते हैं टीम इंडिया मानसिक रूप से न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए तैयार हो जाए. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link