किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं ये खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली: महिला क्रिकेटरों को अक्सर क्रिकेट ग्राउंड पर देखा होगा, लेकिन जब वह मैदान से बाहर होती है तो उनकी खूबसूरती के जलवे सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.खेलों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों की सुंदरता के चर्चे भी पूरी दुनिया में रहते हैं. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ महिला खिलाड़ियों पर जो अपनी खूबसूरती के चलते भी खबरों में लगातार बनी रहती हैं.

1/5

एलिस पेरी

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स में से एक हैं. पेरी ने महज 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय फुटबॉल टीम दोनों के लिए अपनी शुरुआत की. एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया की पहली क्रिकेटर (पुरुष या महिला) हैं, जिन्होंने 100 टी20 इंटरनेशनल खेलों में प्रतिनिधित्व किया है.

 

2/5

कायनात इम्तियाज

खूबसूरत महिला क्रिकेटरों में शुमार पाकिस्तान की कायनात इम्तियाज भी हैं. वे एक गेंदबाज हैं. खूबसूरती के मामले में कायनात इम्तियाज एक्ट्रेस को भी मात देती है. कायनात ने 2010 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. कायनात इम्तियाज क्रिकेट के अलावा कई अन्य खेलों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

 

3/5

स्मृति मंधाना

भारतीय महिला टीम की ताबड़तोड़ ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एक शानदार खिलाड़ी हैं. 2017 के महिला विश्व कप में शतक ठोककर स्मृति (Smriti Mandhana) ने सुर्खियां बटोरी थीं. उसी वक्त फैंस उनके खेल के साथ उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हो गए थे.

 

4/5

सारा टेलर

सारा टेलर (Sara Taylor) दुनिया की सबसे सफल महिला विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. सारा (Sara Taylor) के चर्चे जितने उनके खेल की वजह से हैं, उससे भी ज्यादा लोग उन्हें उनकी खूबसूरती के लिए पसंद करते हैं. सारा ने 2019 में अपने 13 साल के लंबे करियर के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

 

5/5

तानिया भाटिया

भारत की विकेटकीपर तानिया भाटिया ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और उसके बाद भारतीय टीम का एक नियमित सदस्य बनी हुई है. तानिया भाटिया अंडर-19 टीम में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link