जिनके बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते, उन कारों के मालिक हैं ये क्रिकेटर!
नई दिल्ली: क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी अक्सर करोड़ों के मालिक होते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास भी पैसे की कोई कमी नहीं है. कुछ भारतीय खिलाड़ियों का आलीशान बंगला और या फिर उनकी महंगी गाड़ियां देख आपके होश उड़ जाएंगे. आइए देखते हैं भारत के वो कौन से खिलाड़ी हैं जिनके पास सबसे महंगी गाड़ियां हैं.
युवराज सिंह
टीम इंडिया के ताबड़तोड़ खिलाड़ी रहे युवराज सिंह मैदान के बाहर अपनी शानदार गाड़ियों के कलेक्शन के लिए मशहूर हैं. इस पूर्व बल्लेबाज के पास BMW X6M, BMW M3 Convertible, BMW M5 E60, Audi Q5, Bentley Flying Spur और Lamborghini Murciélago जैसी गाड़िया हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बाइक्स को लेकर प्यार पूरी दुनिया जानती हैं. लेकिन उनके गराज में शानदार बाइक्स के अलावा जबरदस्त गाड़ियां भी हैं. धोनी के पास Audi Q7, Mitsubishi Pajero SFX, Land Rover Freelander 2, Ferrari 599 GTO और Jeep Grand Cherokee Trackhawk जैसी कार्स का कलेक्शन है. इन सब महंगी गाड़ियां के अलावा धोनी Hummer H2 के भी मालिक है. इस गाड़ी की कीमत लगभग 75 लाख है.
विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बाइक्स को लेकर प्यार पूरी दुनिया जानती हैं. लेकिन उनके गराज में शानदार बाइक्स के अलावा जबरदस्त गाड़ियां भी हैं. धोनी के पास Audi Q7, Mitsubishi Pajero SFX, Land Rover Freelander 2, Ferrari 599 GTO और Jeep Grand Cherokee Trackhawk जैसी कार्स का कलेक्शन है. इन सब महंगी गाड़ियां के अलावा धोनी Hummer H2 के भी मालिक है. इस गाड़ी की कीमत लगभग 75 लाख है.
हार्दिक पांड्या
भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की लाइफ स्टाइल बेहद शानदार हैं और उनके गराज में Land Rover Range Rover और Mercedes AMG G63 जैसी महंगी गाड़ियां हैं. उनके कलेक्शन में ऐसी कार है जिसके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा की जाती है. Lamborghini Huracán Evo, इस गाड़ी की कीमत 3.73 करोड़ है.
सचिन तेंदुलकर
भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन BMW India के ब्रांड एम्बेसडर हैं और साथ ही BMW i8 के मालिक भी, जिसकी कीमत लगभग 2.62 करोड़ है.