युवराज का ये आलीशान अपार्टमेंट कोहली के घर से दोगुना महंगा, देखिए Inside Photos

Yuvraj Singh Apartment Mumbai: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन मुंबई में महंगे अपार्टमेंट के मामले में वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से भी आगे हैं. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) देश के अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं.

1/5

कोहली से दोगुना महंगा है युवराज का ये आलीशान अपार्टमेंट

युवराज सिंह मुंबई में महंगे अपार्टमेंट के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से भी आगे हैं.

2/5

कहां रहते हैं युवराज सिंह?

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) देश के अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं. युवराज सिंह अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ मुंबई के वर्ली में स्थित ओमकार 1973 टावर्स में रहते हैं.

3/5

कोहली से महंगा है युवराज का अपार्टमेंट

एक न्यूज मैगजीन के अनुसार युवराज सिंह ने यह शानदार अपार्टमेंट साल 2013 में 64 करोड़ रुपये में खरीदा था. युवराज सिंह के घर में शानदार लिविंग रूम, वर्ल्ड क्लास मोनोक्रोम किचन और रहने के लिए सुंदर कमरे हैं. जबकि विराट कोहली के पास मुंबई के वर्ली में एक फ्लैट है.

4/5

विराट-अनुष्का ने 2016 में खरीदा था फ्लैट

इस फ्लैट को विराट-अनुष्का ने अपनी शादी से पहले 2016 में खरीदा था. 7, 171 स्क्वायर फीट में फैला ये आपर्टमेंट ओमकार 1973 के 35वें फ्लोर पर है. इस अपार्टमेंट से पूरा मुंबई शहर और अरब सागर साफ दिखाई देता है. इसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपये हैं

5/5

क्यों खास है युवराज सिंह का अपार्टमेंट?

युवराज सिंह और हेजल कीच ने नवंबर 2016 में शादी की थी. ये कपल 29वीं मंजिल पर 16,000 वर्गफुट के शानदार अपार्टमेंट में रहता है. अपार्टमेंट से अरब सागर का बेहतरीन दृश्य दिखाई देता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link