Goodbye 2022: बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने साल 2022 में झटके सबसे ज्यादा विकेट, नाम जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Most Wickets For Team India In 2022: साल 2022 भारतीय क्रिकेट के लिए ज्यादा खास नहीं रहा. इस साल टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हार सामना करना पड़ा. वहीं, साल 2022 में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम का कई अहम मौकों पर जीत दिलाई. इस खबर में हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो इस साल सबसे सफल रहे.

मोहिद खान Tue, 27 Dec 2022-9:12 pm,
1/5

टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने की लिस्ट में पांचवें नंबर पर अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हैं. भुवनेश्वर कुमार ने साल 2022 में 33 पारियों में कुल 37 विकेट झटके.

2/5

भुवनेश्वर कुमार के बाद इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम आता है . जसप्रीत बुमराह ने इस साल 20 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 39 विकेट हासिल किए. 

3/5

मोम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए भी ये साल काफी यादगार रहा. वह इस साल भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. मोम्मद सिराज ने साल 2022 में 27 पारियों में 41 विकेट झटके. 

4/5

अक्षर पटेल (Axar Patel) इस साल भारत के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 35 पारियों में कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं.

5/5

साल 2022 के सबसे सफल भारतीय गेंदबाज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रहे. युजवेंद्र चहल ने इस साल 32 पारियों में 44 विकेट अपने नाम किए. खास बाद ये है कि युजवेंद्र चहल ने ये सारे विकेट वनडे और टी20 में ही लिए हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link