पृथ्वी शॉ की टीम में हुई वापसी, अब गेंदबाजों की खैर नहीं, मैदान पर आएगा चौके-छक्कों का तूफान
पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट्स में क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन अब तीनों ही फॉर्मेट्स में उनकी जगह छिन गई है. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए.
पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मुंबई के 28 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. लीग दौर के मुकाबले 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक जबकि नॉकआउट 9 से 15 दिसंबर तक खेले जाएंगे. पृथ्वी शॉ के करियर को इससे नया जीवन मिल सकता है जिन्हें फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था.
पृथ्वी शॉ की टीम में हुई वापसी
25 साल के हो चुके पृथ्वी शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए 28 सदस्यीय मुंबई टीम का हिस्सा हैं, जिसमें अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं. तूफानी बल्लेबाजी में माहिर ओपनर पृथ्वी शॉ को पिछले 3 साल से भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. यह घोषणा मुंबई क्रिकेट संघ के चयन पैनल द्वारा की गई, जिसमें संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी शामिल थे.
दिल्ली कैपिटल्स ने बीच सीजन में बाहर कर दिया
पृथ्वी शॉ आखिरी बार आईपीएल 2024 के दौरान कोई टी20 मैच खेलते दिखाई दिए थे, तब पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने बीच सीजन में बाहर कर दिया था. तब से, पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेला है और मुंबई व शेष भारत के बीच ईरानी कप मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेली है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने पृथ्वी शॉ को नहीं चुना. सेलेक्टर्स ने अभिमन्यू ईश्वरन पर भरोसा दिखाया.
शानदार हैं रिकॉर्ड्स
पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट्स में क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन अब तीनों ही फॉर्मेट्स में उनकी जगह छिन गई है. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए. 79 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1892 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 4556 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. पृथ्वी शॉ बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी शॉ उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को वनडे क्रिकेट के अंदाज में खेलते हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में पृथ्वी शॉ का बेस्ट स्कोर 379 रन है.
मुंबई के संभावित खिलाड़ी:
पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरात, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोर, आकाश आनंद, साइराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, सागर छाबरिया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टोन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफान उमेर, विनायक भोइर, कृतिक हनागावाडी, शशांक अटार्डे, जुनैद खान.