Prithvi Shaw Not In Indian Team: सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टूर के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इसके लिए कई युवा प्लेयर्स को टीम इंडिया में शामिल किया गया है, लेकिन स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. इस पर उनका दर्द छलका है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं, उसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पृथ्वी शॉ का छलका दर्द 


पृथ्वी शॉ लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सेलेक्टर्स फिर भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज किया जा रहा है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टूर पर जगह ना मिलने पर उनका दर्द छलका आया है. साईं बाबा की तस्वीर पर पृथ्वी शॉ ने हाथ जोड़कर इमोजी के साथ लिखा, 'आशा है कि आप साईं बाबा सब कुछ देख रहे होंगे.' अब फैंस उनकी इस पोस्ट को टीम में उनके ना चुने जाने से देख रहे हैं. 



 
टीम इंडिया की तरफ से खेले तीनों ही फॉर्मेट 


पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन, 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. वहीं, एकमात्र टी20 मैच में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे. इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने 63 IPL मैचों में 1588 रन बनाए हैं. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था. 


इन दो देशों का दौरा करेगी टीम इंडिया 


भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करेगी. इसके लिए BCCI ने चार अलग-अलग टीमों की घोषणा की है. 18 से 30 नवंबर तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद चार दिसंबर से 26 दिसंबर तक टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. 


बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम:


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.  


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर