Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर परेशान है. वह इस मामले को अभी तक सुलझा नहीं पाया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराने का प्रस्ताव रखा है. इस पर अभी सहमति नहीं बनी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अभी चैंपियंस ट्रॉफी के मामले से बाहर नहीं निकल पाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजेक्ट हुए प्लेयर्स पर नजर


अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को लेकर एक खबर सामने आई है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन में रिजेक्ट हुए प्लेयर्स के पीछे पाकिस्तान की टीमें भाग रही हैं. पीएसएल के फ्रेंचाइजी मालिकों ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को उन विदेशी खिलाड़ियों की सूची सौंपी है जो हाल में आईपीएल की नीलामी में नहीं बिक पाए थे.


पीएसएल और आईपीएल में टकराव


फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि पीसीबी आगामी नीलामी के लिए इन खिलाड़ियों को अपने ड्राफ्ट में शामिल करे. अगले साल होने वाले आईपीएल और पीएसएल के कार्यक्रम में पहली बार टकराव होने की संभावना है. अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों की पहली पसंद आईपीएल है और ऐसे में पीएसएल के पास उन खिलाड़ियों को चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता जो भारतीय लीग में जगह नहीं बना पाए.


ये भी पढ़ें: Explained: WTC Final में कैसे पहुंचेगा भारत? मझधार में रोहित शर्मा की टीम, ये हैं 9 टीमों के समीकरण


इन खिलाड़ियों पर पीएसएल की नजर


आईपीएल नीलामी में कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं बिक पाए थे. इन खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, केन विलियमसन, आदिल राशिद, एलेक्स केरी, केशव महाराज, शाई होप, डोनोवन फेरारा, डेरिल मिशेल, जॉनी बेयरस्टो और अकील हुसैन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.  पीटीआई से एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ''पीएसएल की टीमों के मालिक चाहते हैं कि पीसीबी इन खिलाड़ियों के एजेंटों और बोर्ड से बात करके पीएसएल 2025 के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करे.'' हाल ही में विदेश में आईपीएल नीलामी आयोजित करने के बीसीसीआई के फैसले से प्रेरित पीसीबी भी लंदन या दुबई में पीएसएल के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट आयोजित करने की योजना बना रहा है.


ये भी पढ़ें: प्लेइंग-11 में नहीं मिली जगह तो सचिन तेंदुलकर की बैटिंग पर उठाए थे सवाल, फिर ऐसे खुली विनोद कांबली की पोल


लंदन या दुबई में होगा पीएसएल का ड्राफ्ट


पीएसएल के 2025 सीजन के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट विदेश में आयोजित करने के प्रस्ताव पर फ्रेंचाइजी मालिकों और पीसीबी अधिकारियों के बीच हुई बैठक में चर्चा की गई. पीएसएल की संयुक्त समिति की बैठक अगले साल के पीएसएल की तैयारियों और कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी. पीएलएल के फ्रेंचाइजियों का मानना है कि ड्राफ्ट लंदन या दुबई में होने पर लीग की ब्रांड इमेज में सुधार होगा.