Public Reactions to India vs Australia Final 2023 Result: वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जिस तरह लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, उससे सभी को खिताब जीतने की पूरी उम्मीद लग रही थी. हालांकि फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहतर साबित हुई और विजेता ट्रॉफी भारत के हाथों से फिसल गई. इस हार का दुख सभी लोगों के मन में तो है लेकिन भारतीय टीम के प्रति अपना लगाव समर्थन जताने से भी लोग पीछे नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की पोस्ट कर भारतीय टीम का समर्थन कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'भारतीय टीम पर हमेशा नाज'


सोशल मीडिया एक्स पर एक्स पर एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, भारतीय टीम पर हमें हमेशा से भरोसा था और आगे भी रहेगा. टीम हमारी है, हार-जीत तो होती रहती है लेकिन साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए..."



'आज भी हम उदास नहीं'


मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, 'वनडे और T20 का मैच उस दिन का ही मैच होता है... अभी तक भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, हम बहुत खुश थे लेकिन आज भी हम उदास नहीं हैं. भारतीय टीम ने बहुत अच्छा खेल बस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने थोड़ा ज्यादा अच्छा खेला इसलिए हम हार गए.'



'रोहित को देखकर आंखे नम'


एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, 'भारतीय टीम का प्रदर्शन A ग्रेड था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा खेला, इसलिए वे विजेता हैं. लेकिन मैं भारत के पिछले 10 मैचों के बारे में सोचूंगा, जो उन्होंने जीते हैं. रोहित शर्मा की नम आंखों को देखकर हमारी भी आंखें नम हो गईं.'



'आज हमारा दिन खराब था'


नरेंद्र मोदी स्टेडियम से मैच देखकर बाहर निकली एक महिला क्रिकेट प्रशंसक ने भी भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाया. उन्होंने कहा, 'कुछ दिन अच्छे होते हैं और कुछ खराब. आज भारतीय टीम के लिए ऐसा ही एक खराब दिन था. भारतीय टीम ने अपना 100 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया. जीत हाथ नहीं लगी तो कोई बात नहीं. हम अगली बार जीत हासिल करेंगे.' 



'हम दोबारा लौटेंगे'


वहीं ब्रिटेन में रहने अनिवासी भारतीयों ने भी फाइनल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जताई. लंदन वासी एक क्रिकेट प्रशंसक तुषार पांडे ने कहा, 'जब हम टॉस हारे, तब भी हमें उम्मीद थी कि हम मैच जीत सकते हैं. हमने पहले बैंटिंग की और प्रेशर में आउट होते गए, जिसका नतीजा सबने देखा. इसके बावजूद इस टूर्नामेंट में भारत सबसे बेस्ट टीम था. हम दोबारा लौटेंगे, एक मजबूत टीम बनकर.'