Punjab Kings IPL 2023: आईपीएल (IPL) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने एक दिग्गज को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस दिग्ग ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले हैं. ये दिग्गज आईपीएल 2023 (IPL 2023) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए एक खास भुमिका में दिखाई देगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब किंग्स में हुई इस दिग्गज की एंट्री 


पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी (Sunil Joshi) को अपनी टीम में शामिल किया है. आपको बता दें कि सुनील जोशी (Sunil Joshi) को स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. 



IPL 2008 का बने थे हिस्सा 


सुनील जोशी (Sunil Joshi) आईपीएल के पहले सीजन का हिस्सा बने थे, वह आईपीएल 2008 में बतौर खिलाड़ी खेले थे. इस सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा थे, इसके अलावा सुनील जोशी (Sunil Joshi) टीम इंडिया के चयनकर्ता भी रह चुके हैं. पंजाब किंग्स ने  सुनील जोशी से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर को भी टीम का हिस्सा बनाया था. वह अगले सीजन में बतौर बल्लेबाजी कोच टीम के साथ जुड़ेंगे. 


नए कप्तान के साथ उतरेगी पंजाब किंग्स 


पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इस सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है. आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कप्तान बदलने का फैसला किया था. अगले सीजन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम की कमान संभालेंगे. इससे पहले मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2022 के दौरान ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कमान मिली थी. वहीं, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) साल 2022 में ही पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे. 


आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स


शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बरार, सैम करेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, वी कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं