RCB vs LSG: क्विंटन डिकॉक, साउथ अफ्रीका का वो सलामी बल्लेबाज जिसने टीम को कई बड़े मंच पर जीत दिलाई है. इसके बावजूद हाल ही में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया. लेकिन अब आईपीएल में डिकॉक ने अपनी धांसू बल्लेबाजी से बोर्ड को आईना दिखा दिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की टीम घरेलू मैदान पर जीत की उम्मीद से उतरी. लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में डिकॉक के बल्ले की गूंज देखने को मिली. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से आरसीबी की धज्जियां उड़ा दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब के खिलाफ भी ठोकी फिफ्टी


आईपीएल 2024 में यह पहली बार नहीं है जब डिकॉक ने अर्धशतक ठोका है. पिछले मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी और टीम को 21 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब अगले मुकाबले में फिर डिकॉक का बल्ला बोला है. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को तेज तर्रार शुरुआत दी. लखनऊ ने अभी तक 2 में से एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. 


मिला एक जीवनदान


क्विंटन डिकॉक को इस मुकाबले में बड़ा जीवनदान भी मिला. आरसीबी के तेज तर्रार फील्डर ग्लेन मैक्सवेल ने उनका कैच छोड़ दिया था. जिसके बाद डिकॉक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने महज 56 गेंद में 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से 82 रन की दमदार पारी को अंजाम दिया. उनकी पारी की बदौलत टीम ने महज 16 ओवर में ही 140 का आंकड़ा पार कर लिया था. 


चिन्नास्वामी में आरसीबी को मिल चुकी हार


आईपीएल 2024 में घरेलू मैदान पर मेजबान टीमों का बोलबाला नजर आया. लेकिन आरसीबी इस मामले में फेल साबित हुई. केकेआर ने आरसीबी को उसके ही घर में धूल चटाई थी. अब लखनऊ के खिलाफ घरेलू मैदान पर आरसीबी के पास जीत दर्ज करने का गोल्डन चांस है. लखनऊ की टीम ने आरसीबी के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा है.