India vs England 2nd Test: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के खत्म होने पर मैदानी अंपायर मराइस इरास्मस के साथ बहस करते हुए देखा गया. रविचंद्रन अश्विन की बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. समझा जा रहा है कि दिन के आखिरी ओवरों के बीच अश्विन मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल से लंबी बातचीत कर रहे थे और जिम्बाब्वे के इस अनुभवी अंपायर ने उन्हें इसके लिये टोका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीच मैदान पर अंपायर से उलझते दिखे अश्विन


भारत ने जायसवाल की नाबाद 179 रन की पारी के दम पर स्टंप्स तक छह विकेट पर 336 रन बना लिए. दिन का खेल खत्म होते समय अश्विन पांच रन पर नाबाद थे. मैच में डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार से दिन के खेल के बाद मीडिया बातचीत में अंपायर के साथ अश्विन की बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है. पारी में 72 गेंदों में 32 रन बनाने वाले पाटीदार ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि बातचीत किस बारे में थी.’




यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक 


बता दें कि यशस्वी जायसवाल की नाबाद 179 रनों की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 336 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल (257 गेंद) ने अपनी मजबूत शुरुआत को बड़े शतक में तब्दील किया, जिससे निकट भविष्य में उन्होंने टॉप ऑर्डर में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. वहीं, अन्य भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाजी के मुफीद परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके. बाएं हाथ के 22 वर्षीय बल्लेबाज जायसवाल ने सुबह 89 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 62 गेंद खेलकर अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया. इससे 10वीं टेस्ट पारी में उनके नाम दो शतक और इतने ही अर्धशतक हो गए हैं. जायसवाल ने पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं पर अपने टेस्ट डेब्यू में 171 रन बनाए थे.


भारतीय टीम की नजर 500 रन पर 


यशस्वी जायसवाल ने अभी तक अपनी पारी में 17 चौके और पांच छक्के जड़ दिए हैं. स्टंप तक आर अश्विन पांच रन बनाकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे थे. भारत ने अंतिम सेशन में तीन विकेट गंवाकर 111 रन जोड़े जिसमें अक्षर पटेल (51 गेंद में 27 रन) और केएस भरत (23 गेंद में 17 रन) शामिल थे. इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट झटके. डेब्यू कर रहे रजत पाटीदार (72 गेंद में 32 रन) ने लेग स्पिनर रेहान अहमद की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन बोल्ड हो गए. पांच मैच की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम दूसरे दिन इस स्कोर को कम से कम 500 रन तक पहुंचाना चाहेगी ताकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऐसी पिच पर दबाव में ला सके जिस पर तीसरे दिन से ‘वैरिएबल’ उछाल आने की उम्मीद है.