Team India: आर अश्विन ने सेलेक्टर्स पर उठा दिए सवाल! इस खिलाड़ी को टीम में शामिल ना करने पर लगाई क्लास
Ravichandran Ashwin: सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम में एक खिलाड़ी को मौका ना देने पर सवाल उठाए हैं.
Indian Cricket Team: टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपने खेल के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी फैंस के बीच छाए रहते हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. उन्होंने इस सीरीज के लिए हुए सेलेक्शन पर बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने कहीं ना कहीं टीम में एक युवा खिलाड़ी की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं.
आर अश्विन ने सेलेक्टर्स पर उठाए सवाल
टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. आर अश्विन (R Ashwin) का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान ना सिर्फ सेलेक्शन के दरवाजे खटखटा रहे हैं बल्कि उन्होंने उन्हें जला दिया है. लेकिन उनका सेलेक्शन ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
सरफराज के समर्थन में दिया बड़ा बयान
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'सरफराज खान को लेकर पहले ही काफी बातचीत हो चुकी है. मैं कहा से शुरू करूं. मैं आपको बता दूं कि यह खिलाड़ी अपने सेलेक्शन की परवाह नहीं कर रहा है. बीते तीन सालों में उसका बैटिंग औसत 100 से ज्यादा का रहा है. उसका स्ट्राइक रेट भी अच्छा है. सरफराज ने सेलेक्शन के दरवाजे ना सिर्फ तोड़े हैं बल्कि जला दिए हैं. बदकिस्मती से वो टीम इंडिया में अपना चयन नहीं करा पा रहा है. चयन नहीं होने के बावजूद उसने दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.'
घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
25 साल के सरफराज खान (Sarfaraz khan) अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 79.65 की औसत से 3505 बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 2000 से ज्यादा रन बनाने के बाद उनसे बेहतर औसत सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन का ही है. जबकि 26 लिस्ट ए मैचों में वह 39.08 की औसत से 469 रन बना चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं