मेलबर्न टेस्ट में फिर बैकफुट पर पहुंचा भारत, चौथे दिन स्टंप्स तक 333 रन हुई ऑस्ट्रेलिया की बढ़त
Advertisement
trendingNow12578855

मेलबर्न टेस्ट में फिर बैकफुट पर पहुंचा भारत, चौथे दिन स्टंप्स तक 333 रन हुई ऑस्ट्रेलिया की बढ़त

India vs Australia: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर पलटवार किया है.

मेलबर्न टेस्ट में फिर बैकफुट पर पहुंचा भारत, चौथे दिन स्टंप्स तक 333 रन हुई ऑस्ट्रेलिया की बढ़त
LIVE Blog

India vs Australia: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर पलटवार किया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर कुल 333 रन की बढ़त बना ली है. चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का दूसरा पारी में स्कोर 9 विकेट गंवाकर 228 रन है. नाथन लियोन (41 रन) और स्कॉट बोलैंड (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

29 December 2024
12:43 PM

ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 333 रन ही बढ़त बनाई

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 333 रन तक पहुंचाया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज तीन विकेट चटकाए. दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लियोन 41 जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 479 रन के जवाब में भारतीय टीम 369 रन ही बना पाई थी.

12:42 PM

मेलबर्न टेस्ट में फिर बैकफुट पर भारत

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर पलटवार किया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर कुल 333 रन की बढ़त बना ली है. चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का दूसरा पारी में स्कोर 9 विकेट गंवाकर 228 रन है. नाथन लियोन (41 रन) और स्कॉट बोलैंड (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है.

12:18 PM

81 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 214/9 (दूसरी पारी)

81 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट गंवाकर 214 रन है. नाथन लियोन (29 रन) और स्कॉट बोलैंड (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है.

12:15 PM

78 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 206/9 (दूसरी पारी)

78 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट गंवाकर 206 रन है. नाथन लियोन (22 रन) और स्कॉट बोलैंड (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है.

12:14 PM

77 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200/9 (दूसरी पारी)

77 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट गंवाकर 200 रन है. नाथन लियोन (17 रन) और स्कॉट बोलैंड (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

11:49 AM

72 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 191/9 (दूसरी पारी)

72 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट गंवाकर 191 रन है. नाथन लियोन (13 रन) और स्कॉट बोलैंड (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

11:32 AM

71 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 191/9 (दूसरी पारी)

71 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट गंवाकर 191 रन है. नाथन लियोन (13 रन) और स्कॉट बोलैंड (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

11:25 AM

67 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 184/9 (दूसरी पारी)

67 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट गंवाकर 184 रन है. नाथन लियोन (10 रन) और स्कॉट बोलैंड (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

11:24 AM

66 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 179/9 (दूसरी पारी)

66 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट गंवाकर 179 रन है. नाथन लियोन (8 रन) और स्कॉट बोलैंड (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

10:41 AM

59 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 157/8 (दूसरी पारी)

59 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट गंवाकर 155 रन है. पैट कमिंस (31 रन) और नाथन लियोन (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

09:45 AM

58 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 155/7 (दूसरी पारी)

58 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 155 रन है. पैट कमिंस (31 रन) और मिचेल स्टार्क (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

09:43 AM

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135/6 (दूसरी पारी)

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 135 रन है. पैट कमिंस (21 रन) और मार्नस लाबुशेन (65 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

09:34 AM

47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131/6 (दूसरी पारी)

47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 131 रन है. पैट कमिंस (21 रन) और मार्नस लाबुशेन (61 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

08:46 AM

37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94/6 (दूसरी पारी)

37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 94 रन है. पैट कमिंस (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (46 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

08:19 AM

34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85/5 (दूसरी पारी)

34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 85 रन है. एलेक्स कैरी (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (39 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

08:18 AM

32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 80/2 (दूसरी पारी)

32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 80 रन है. स्टीव स्मिथ (13 रन) और मार्नस लाबुशेन (35 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट झटका है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

07:18 AM

27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 63/2 (दूसरी पारी)

27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 63 रन है. स्टीव स्मिथ (4 रन) और मार्नस लाबुशेन (28 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट झटका है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

07:14 AM

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/2 (दूसरी पारी)

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 53 रन है. स्टीव स्मिथ (2 रन) और मार्नस लाबुशेन (20 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट झटका है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

06:57 AM

24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50/2 (दूसरी पारी)

24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 50 रन है. स्टीव स्मिथ (2 रन) और मार्नस लाबुशेन (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट झटका है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

06:56 AM

23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47/2 (दूसरी पारी)

23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 47 रन है. स्टीव स्मिथ (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट झटका है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

06:45 AM

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47/2 (दूसरी पारी)

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 47 रन है. स्टीव स्मिथ (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट झटका है. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

06:18 AM

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37/1 (दूसरी पारी)

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 37 रन है. उस्मान ख्वाजा (19 रन) और मार्नस लाबुशेन (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटका है. जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टस को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया. सैम कोंस्टस 18 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

05:53 AM

11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23/1 (दूसरी पारी)

11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 23 रन है. उस्मान ख्वाजा (12 रन) और मार्नस लाबुशेन (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अभी तक जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटका है. जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टस को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया. सैम कोंस्टस 18 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

05:51 AM

बुमराह ने सैम कोंस्टस को किया बोल्ड

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टस को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया. सैम कोंस्टस 18 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए.

05:41 AM

भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमटी

भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई है. भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट झटके. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.

Trending news