R Ashwin Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final का मैच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इतिहास रच देंगे. रविचंद्रन अश्विन अपने इस महारिकॉर्ड से वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा देंगे. दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक ऐसा ऐतिहासिक कमाल कर देंगे जो आज तक सिर्फ भारत के दो गेंदबाज ही कर पाए हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WTC Final में अश्विन रच देंगे इतिहास


बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक केनिंगटन ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट्स पूरे कर लेंगे. भारत के लिए अभी तक सिर्फ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट्स हासिल कर पाएं हैं.   


इस 'महारिकॉर्ड' से वर्ल्ड क्रिकेट में मचेगा तहलका!


रविचंद्रन अश्विन ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट्स लेने वाले भारत के केवल तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 697 विकेट्स लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. रविचंद्रन अश्विन अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट्स पूरे कर लेंगे. भारत के लिए सबसे ज्यादा 956 इंटरनेशनल विकेट्स अनिल कुंबले ने लिए हैं. दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट्स लिए हैं. 


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


1. अनिल कुंबले - 956 विकेट


2. हरभजन सिंह - 711 विकेट


3. रविचंद्रन अश्विन - 697 विकेट


4. कपिल देव - 687 विकेट


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 टेस्ट विकेट


2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 टेस्ट विकेट


3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 685 टेस्ट विकेट


4. अनिल कुंबले (भारत) - 619 टेस्ट विकेट


5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 581 टेस्ट विकेट


6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 टेस्ट विकेट


7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519 टेस्ट विकेट


8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 482 टेस्ट विकेट


9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 474 टेस्ट विकेट 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


1. अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट


2. रविचंद्रन अश्विन - 474 टेस्ट विकेट


3. कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट


4. हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट


5. ईशांत शर्मा/जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट