Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आईसीसी का फैसला आ चुका है. जीत बीसीसीआई की हुई क्योंकि टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आईसीसी के फैसले के आगे घुटनों पर नजर आया. अब इस फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
Trending Photos
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर आईसीसी का फैसला आ चुका है. जीत बीसीसीआई की हुई क्योंकि टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आईसीसी के फैसले के आगे घुटनों पर नजर आया. अब इस फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया देखने को मिली है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने राहत जताई है कि आखिरकार चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर भारत के साथ गतिरोध खत्म करने में आईसीसी कामयाब रहा है.
भारत-पाकिस्तान पर आया ICC का फैसला
जिसके तहत भारतीय टीम अपने सारे मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगी. बदले में पाकिस्तानी टीम भी 2027 के मौजूदा चक्र में भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों के अपने सारे मैच तटस्थ स्थान पर खेलेगी. महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने कहा, 'मुझे लगता है कि पीसीबी ने समझदारी दिखाई है और अलग थलग पड़ने की बजाय समाधान को चुना. इसमें पीसीबी को बीसीसीआई से ज्यादा फायदा हुआ है.
ICC के फैसले से खुश मियांदाद
उन्होंने कहा , 'पाकिस्तान लंबे समय बाद बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. हमने साफ संदेश दे दिया है कि अगर आप हमारे देश में खेलने नहीं आते तो हम भी भारत में खेलने नहीं जायेंगे.' यह व्यवस्था चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू रहेगी.
ये भी पढ़ें.. SA vs PAK: बाबर आजम की थकी आंखो को सुकून, 22 पारी बाद ठोका अर्धशतक, मिला रिजवान का साथ
वसीम अकरम ने भी तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम बारी ने कहा, 'मैं तो इतना ही कह सकता हूं कि उनके खिलाड़ियों और प्रशंसकों का यहां आने पर जबर्दस्त इस्तकबाल होता.' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा, 'पीसीबी को एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिलना पाकिस्तान क्रिकेट के लिये अच्छा संकेत है.' (इनपुट भाषा)