नॉटिंघमशायर: यॉर्कशायर (Yorkshire) के खिलाड़ी अजीम रफीक (Azeem Rafiq) द्वारा नस्लवाद (Racism) का आरोप लगाने के बाद इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. 


2009 वाले विवाद में फंसे हैं हेल्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने सभी फॉर्मेट्स में इंग्लैंड (England) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. वो साल 2009 के कथित विवाद को लेकर नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा जांच का सामना कर रहे हैं.


 



 


एलेक्स हेल्स ने मांगी माफी


एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने एक इंस्टाग्राम (Instagram) वीडियो में ये माना है कि उन्होंने गलती की, जिसके लिए उन्होंने माफी मांगी. हेल्स ने कहा कि ये बेवकूफी भरी हरकत थी जिसकी वजह से उनके क्लब को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.