विराट नहीं, टीम इंडिया की कप्तानी के लिए ये धाकड़ बल्लेबाज है नए कोच राहुल द्रविड़ की पसंद
भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में ICC टूर्नामेंट्स में कोई बड़ा खिताब नहीं जीत पाई हैं. टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ लिमिटेड ओवर का कप्तान विराट कोहली को नहीं, टीम इंडिया के एक खतरनाक बल्लेबाज को कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं.
नई दिल्ली: अब ये साफ हो गया है कि भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के नए कोच बनेंगे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर ये जिम्मेदारी संभालेंगे जो 17 नवंबर से शुरू हो रही है. विराट कोहली 2021 टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद भारत की टी20 कप्तानी छोड़ देंगे. भारतीय टीम के कोच बने राहुल द्रविड़ छोटे फॉर्मेट के लिए कप्तान टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को चाहते हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए BCCI एक स्टार खिलाड़ी को भारत का अगला वनडे कप्तान बना सकती है.
ये स्टार खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा दौर में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, लेकिन कप्तानी में वह नाकाम रहे हैं. अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया (Team India) को एक भी आईसीसी (ICC) टूनामेंट की ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. इतना ही नहीं कोहली एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी भी जिता पाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी भारत को उनकी कप्तानी में ही अपने पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ चाहते हैं कि रोहित शर्मा पूरी तरह से लिमिटेड ओवर के कैप्टन बन जाएं.
आईपीएल में दिखाया अपनी कप्तानी का जलवा
टीम इंडिया के वनडे और टी-20 उपकप्तान रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. अक्सर वनडे क्रिकेट के लिए विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा को लेकर होती है. अगर टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को वनडे में कप्तानी का मौका देती है, तो वह हिट साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार IPL का खिताब जीता है. रोहित शर्मा बहुत ही ज्यादा आक्रामक खिलाड़ी हैं. छक्के लगाने में वो बहुत ही माहिर हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं. जब वो अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं.
द्रविड़ को है कोचिंग का अनुभव
वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में द्रविड़ टीम इंडिया के कोच के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पहले वह जुलाई में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम के साथ श्रीलंका गए थे. वहां भारतीय टीम ने सीमित ओवरों की सीरीज खेली थी. द्रविड़ इससे पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के डाइरेक्टर (Directer) थे. इससे पहले वह भारतीय अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के भी कोच रह चुके हैं.