IND vs SA Final T20 World Cup 2024:  विराट कोहली, वो खिलाड़ी जिसे रिकॉर्डधारी भी कहें तो गलत नहीं होगा. विराट का खौफ हर टीम में है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विरोधियों को विराट ने जमकर जश्न मनाने का मौका दिया. टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है लेकिन विराट के बल्ला अभी भी चुप्पी साधे हुए है. 29 जून को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से खिताबी जंग लड़ेगी. सेमीफाइनल मैच में भी कोहली फ्लॉप रहे, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनका सपोर्ट किया था. अब फाइनल से पहले कोच राहुल द्रविड़ भी कोहली के सामने ढाल बन गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 बार 0 पर आउट हुए कोहली


विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर ओपनर उतारा गया, क्योंकि कोहली इस पोजीशन पर आईपीएल 2024 में टॉप रन स्कोरर थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये पासा उलटा पड़ गया. 7 पारियों में विराट महज दो मैच में ही 37 और 24 का स्कोर करने में कामयाब हुए बाकी 5 मैच दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं हुआ. हालांकि, टीम इंडिया की लगातार जीत के सामने उनके फ्लॉप शो के चर्चे दब गए. सेमीफाइनल में विराट महज 9 रन बनाने में कामयाब हुए. जिसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी में टीम इंडिया की नैय्या पार लगाई. 


ये भी पढ़ें.. IND vs SA Final: जडेजा ने द्रविड़ को उठाया गोद... कुलदीप को दी झप्पी, विदाई से पहले कोच का यादगार वीडियो वायरल


क्या बोले राहुल द्रविड़? 


राहुल द्रविड़ ने महामुकाबले से स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, 'रिलैक्स रहिए, जो माहौल है उसी में रहें, ज्यादा आगे के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, ना ही ज्यादा पीछे के बारे में सोचने की. बस प्लान पर चलने की कोश‍िश करें. आपको बस अच्छा क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है. दूसरी टीम भी बेहतरीन है और उनके पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. मैं चाहता हूं टीम इंजॉय करे.' विराट की फॉर्म पर बात करते हुए हेड कोच बोले, 'आप जानते हैं कि विराट के मामले में बात यह है कि जब आप थोड़ा अधिक जोखिम वाला क्रिकेट खेलते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि प्लान सफल नहीं होता है. वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और एक बड़ी पारी का हकदार है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में देखने को मिल सकती है.'



रोहित ने भी किया था सपोर्ट


रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में विराट के फ्लॉप होने पर कहा था, 'वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.कोई भी खिलाड़ी इस फेस से गुजरता है. हम उनकी क्लास और उनके महत्व को समझते हैं. फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती, इरादा हमेशा बना रहता है.'