Rahul Dravid Records : भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो आज तक कोई नहीं तोड़ सका है. इनमें से ही एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके बारे में शायद बहुत काम फैंस जानते होंगे. इसे तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी नामुमकिन सा लगता है. वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले द्रविड़ ने इसी फॉर्मेट में एक ऐसा महारिकॉर्ड बनाया जो 2004 के बाद से अब तक कोई तोड़ नहीं सका है. आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द्रविड़ का महारिकॉर्ड


राहुल द्रविड़ ने 344 मैचों के अपने लंबे वनडे करियर में 10889 रन बनाए, जिसमें 153 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. द्रविड़ ने वनडे में 12 शतक और 83 अर्धशतक बनाए. उनके करियर में एक ऐसा दौर भी आया जब वह लगातार कई वनडे मैचों में बिना खाता खोले आउट नहीं हुए. दरअसल, द्रविड़ के नाम वनडे में 0 पर आउट हुए बिना लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वह लगातार 120 मैचों में 0 पर आउट नहीं हुए. 29 अगस्त 1999 से लेकर 6 फरवरी 2004 तक द्रविड़ को वनडे में कोई भी गेंदबाज 0 पर आउट नहीं कर पाया. दुनिया का कोई दूसरा बल्लेबाज इस मामले में आज तक द्रविड़ की बराबरी नहीं कर सका है.


कोई बराबरी तक नहीं कर पाया


द्रविड़ के इस महान रिकॉर्ड की आज तक कोई बराबरी भी नहीं कर पाया है. न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रोव का रिकॉर्ड तोड़कर द्रविड़ ने अपने नाम किया था. मार्टिन लगातार 119 वनडे मैचों तक बिना खाता खोले आउट नहीं हुए थे. उन्हें 22 फरवरी 1984 से 28 मार्च 1993 तक कोई भी गेंदबाज वनडे में 0 पर आउट नहीं कर पाया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केप्लर वेसेल्स का नाम है, जो 105 वनडे मैचों के अपने करियर में कभी 0 पर आउट ही नहीं हुए.


तीनों फॉर्मेट में भी मिलाकर नंबर-1


द्रविड़ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट+वनडे+T20I) में भी लगातार सबसे ज्यादा पारियां (0 पर आउट हुए बिना) खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उन्हें 10 जनवरी 2000 से लेकर 6 फरवरी 2004 तक कोई भी गेंदबाज 0 पर आउट नहीं कर पाया. द्रविड़ ने लगातार 173 पारियों में बिना 0 पर आउट हुए बल्लेबाजी की. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 0 पर आउट हुए बिना लगातार 136 पारियां खेलीं.