Zaheer Khan Bowling Action Viral Girl Video: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धारियावाड़ कस्बे की एक बच्ची तब इंटरनेट सेंसेशन बन गई, जब  हाल ही में भारत और दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. सुशीला मीना नाम की इस लड़की का बॉलिंग करते हुए वीडियो जैसे ही तेंदुलकर ने अपने 'एक्स' अकाउंट से पोस्ट किया तो सोशल मीडिया पर दुनियाभर के लोगों ने जमकर तारीफ की. अब एक इंटरव्यू में सुशीला ने कहा है कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन ने शेयर किया था वीडियो


सचिन तेंदुलकर ने सुशीला का वीडियो पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान को टैग करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सहज और देखने में बहुत ही प्यारा! सुशीला मीना की गेंदबाजी में आपकी झलक दिखती है, जहीर खान! क्या आपको भी यह दिखाई देता है?' तेंदुलकर के इस पोस्ट के बाद उनका कमेंट सेक्शन सुशीला की तारीफों से भर गया. लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इस लड़की की तारीफ की.



जहीर खान ने दिया ये जवाब


तेंदुलकर के शेयर किए गए पोस्ट पर जहीर खान ने जवाब में लिखा, आप बिल्कुल सही कह रहे हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है. वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है!' अब सुशीला ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह सचिन तेंदुलकर या जहीर खान को जानती नहीं है. 



सुशीला ने क्या कहा?


एक इंटरव्यू के दौरान सुशीला ने कहा कि वह जहीर खान और सचिन तेंदुलकर को जानती नहीं हैं. हालांकि, उन्हें यह पता है कि उनका बॉलिंग एक्शन किसी बड़े क्रिकेटर से मिलता है, लेकिन वो कौन हैं ये नहीं जानती. सुशीला का सपना भविष्य में क्रिकेटर बनना है. सुशीला इन दिनों क्रिकेट के बेसिक्स सीख रही हैं.