बेंगलुरू : बैंगलोर और राजस्थान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज यहां आपस में भिड़ेंगे तो दर्शकों को रोमांचक मैच की पूरी सौगात मिलेगी. दो मैचों में दो-दो अंक हासिल कर आरसीबी इस समय तालिका में पांचवें और राजस्थान छठे स्थान पर है. दोनों ही टीमें क्रमश: कोलकाता और हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच हार गयी थीं. बेंगलोर ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के शानदार अर्धशतक के सहारे पंजाब को चार विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं राजस्थान ने घरेलू पिच पर हुए वर्षा प्रभावित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराकर जीत का खाता खोला.पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाले डी विलियर्स और 45 रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.


दो मैचों में अब तक 52 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलकर टीम को प्रेरित करना चाहेंगे. पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले ब्रेंडन मैक्कुलम भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. गेंदबाजी में अब तक असरदार दिखे क्रिस वोक्स बल्लेबाजी में अब तक कारगर साबित नहीं हुए हैं.


VIDEO : धोनी ने पिस्टल से बरसाई गोलियां, कहा, एड शूट से ज्यादा मजा गन से शूटिंग में


दूसरी तरफ पिछले मैच में 40 गेंदों पर 45 रन और 22 गेंदों पर 37 रन बनाने वाले क्रमश: राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. रहाणे अब तक 58 और सैमसन 86 रन बना चुके हैं. बिग बैश स्टार डी आर्सी शॉर्ट भी पिछले प्रदर्शन को भूलाकर बेहतर पारी खेलने पर ध्यान देंगे. वह दो मैचों में केवल 10 रन ही बना पाए हैं.


इस बार आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स हाल तक अपनी बल्लेबाजी के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे, लेकिन राजस्थान उनसे एक बड़ी पारी खेलकर सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आने की उम्मीद करेगा. वह दो मैचों में महज 21 रन ही जोड़ पाए हैं.