Rajat Patidar Video: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज रजत पाटीदार बेहद दुर्भाग्यशाली रहे. रजत पाटीदार के साथ उनके डेब्यू मैच में ही कुछ ऐसा घट गया जिससे वह बहुत निराश होंगे. इस मैच में एक पल ऐसा आया, जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया. दरअसल, भारतीय टीम की पहली पारी में रजत पाटीदार की किस्मत ने उन्हें जबरदस्त धोखा दे दिया. टीम इंडिया का ये बल्लेबाज ऐसे आउट हुआ जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजत पाटीदार की किस्मत ने दिया जबरदस्त धोखा


हुआ यूं कि मैच के दौरान भारतीय टीम के 72वें ओवर में रजत पाटीदार की बदकिस्मती देख हर कोई हैरत में पड़ गया. भारतीय टीम की पारी के दौरान 72वां ओवर इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद करने के लिए आए. रेहान अहमद के इस ओवर की पहली गेंद को रजत पाटीदार ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगने के बाद ग्लव्स को छूकर स्टंप्स की ओर चली गई. रजत पाटीदार ने तुरंत अपने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और बेल्स नीचे गिर गए.





रजत पाटीदार हुए मायूस 


रजत पाटीदार इस तरह आउट होने के बाद बेहद मायूस नजर आए. सोशल मीडिया पर रजत पाटीदार का ये Video जमकर वायरल हो रहा है. रजत पाटीदार 72 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि यशस्वी जायसवाल की नाबाद 179 रनों की पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 336 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल ने 253 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगाए. स्टंप्स के समय उनके साथ रविचंद्रन अश्विन 10 गेंदों में पांच रन बनाकर मौजूद थे. भारत के अन्य सभी बल्लेबाजों को भी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी उसे अर्धशतक तक में तब्दील नहीं कर पाया. हालांकि दूसरे दिन जायसवाल, अपने अश्विन के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 400 के पार ले जाना चाहेंगे.