नागपुर/राजकोट: स्पिनर अक्षय वखारे के दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट की मदद से विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में शनिवार (4 नवंबर) को सेना को 192 रन से हरा दिया. विदर्भ के पहली पारी के 385 रन के जवाब में सेना ने 311 रन बनाये थे. विदर्भ ने अपने शुक्रवार (3 नवंबर) के स्कोर दो विकेट पर 111 रन से आगे खेलते हुए शनिवार को छह विकेट पर 223 रन पर दूसरी पारी घोषित की. जीत के लिये 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेना की टीम 99 रन पर आउट हो गई. वखारे ने 14 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट लिये. उन्होंने पहली पारी में भी पांच विकेट चटकाये थे. विदर्भ अब तीन मैचों में 14 अंक लेकर ग्रुप डी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि सेना की टीम अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी और आखिरी स्थान पर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड को पारी के अंतर से नहीं हरा सका सौराष्ट्र 
विकेटकीपर सुमित कुमार के शतक और सलामी बल्लेबाज नाजिम सिद्दीकी के 99 रन की मदद से झारखंड ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 341 रन बनाये जिससे सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में पारी के अंतर से जीत से वंचित रह गया हालांकि उसने छह विकेट से जीत दर्ज की.


अपने शुक्रवार (3 नवंबर) के स्कोर एक विकेट पर 139 रन से आगे खेलते हुए झारखंड ने दूसरी पारी 341 रन पर समाप्त की. सुमित ने 147 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 108 और नाजिम ने सिर्फ 75 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों के साथ 99 रन बनाये.


सौराष्ट्र को दूसरी पारी खेलने उतरना पड़ा और जीत के लिये 59 रन का का लक्ष्य उसने चार विकेट खोकर हासिल किया. इससे पहले सौराष्ट्र ने पहली पारी नौ विकेट पर 553 रन बनाकर घोषित की थी. जवाब में झारखंड की टीम 270 रन पर आउट होकर फॉलोआन खेल रही थी.