दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा है कि उनकी टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का हर मैच प्लेऑफ में पहुंचने के आखिरी कोशिश के तौर पर लेगी. हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में 7 में से एक सिर्फ एक मैच जीता था


नए कप्तान के अंडर खेलेंगे राशिद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस दौरान डेविड वार्नर (David Warner) को कप्तानी से हटाकर केन विलियम्सन (Kane Williamson) को टीम की कमान सौंपी थी.


यह भी पढ़ें- IPL 2021: पंत की टीम के 'मैच विनर' ने बनाया तगड़ा प्लान, इस तरह चैंपियन बनेगी दिल्ली


100 फीसदी देने को तैयार


राशिद ने कहा, 'निश्चित रूप से हम बाकी सीजन के लिए तैयार हैं. भारत में टूर्नामेंट के दौरान हमारे लिए पहला चरण आदर्श नहीं रहा था. लेकिन हम फिर से एकजुट हैं और हम हर मैच को फाइनल के रूप में लेंगे और अपना 100 फीसदी देंगे.'
 




IPL के लिए बेकरार हैं राशिद


राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा, 'मैं ऑरेंज आर्मी में लोगों के साथ वापस आकर बहुत खुश हूं. 'द हंड्रेड' और 'विटैलिटी ब्लास्ट' में खेलने के बाद काफी कॉन्फिडेंस था, इसलिए खेल के जल्द ही शुरू होने की इंतजार कर रहा हूं.'


 




बल्ले से भी दिखाएंगे जलवा?


राशिद ने कहा, 'पिछले डेढ़ साल से मैं अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा काम कर रहा हूं. ये लक्ष्य में और लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीम के लिए बहुत अहम हैं. बस अलग-अलग चीजें करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं.


कलाई से दिखाएंगे जादू!


राशिद ने कहा, 'मैंने नेट्स में अलग-अलग शॉट्स का अभ्यास नहीं किया है. मैं जहां भी गेंद को हिट करता हूं, मैं अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी कलाई का उपयोग करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहता हूं.'


 




दिल्ली से होगी पहली टक्कर


सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 22 सितंबर को दुबई में टेबल-टॉपर दिल्ली कैपिटल के खिलाफ आईपीएल 2021 के अपने दूसरे चरण की शुरूआत करेगा. इस टीम ने अब तक महज 2 प्वाइंट हासिल किए हैं.