पिछले साल मचाया था गदर
एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) आईपीएल 2020 (IPL 2020) में पहली बार भारत की मेगा टी20 लीग में खेले थे और उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपने पहले फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था. फाइनल में टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हार गई थी.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की न के बीच PCB ने उड़ाया खुद का मजाक, 1 गलती से हुई पाक सरकार की किरकिरी
एनरिच नॉर्टजे ने बनाया तगड़ा प्लान
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के प्रेस रिलीज के मुताबिक एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने कहा, ‘यहीं पर मेरे लिए आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी लेकिन इस सीरीज में मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगाऊंगा. आईपीएल के बाद भी काफी टूर्नामेंट खेलने हैं.’
पिछले सीजन से सबक लेंगे
एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने कहा, ‘हमें यह याद रखने की कोशिश करनी होगी कि हमने यहां पिछली बार क्या किया था और फिर से उसी को लागू करने की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि हम पिछली बार के प्रदर्शन को दोहराएंगे’
हैदराबाद से होगी पहली टक्कर
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अब 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से भिड़ेगी. इस 27 साल के तेज गेंदबाज ने कहा कि आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ सीजन के पहले हाफ से पूरी तरह से अलग होगा.
'भारत का फॉर्मूला दिल्ली में नहीं चलेगा'
एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने कहा, ‘जो चीज एक जगह (भारत में) कारगर रही थी, वो दूसरी जगह (यूएई में) काम नहीं करेगी इसलिए हमें एक एक मैच पर ध्यान लगाना होगा. यूएई में आगामी मैच सत्र के शुरू में हुए मुकाबलों से पूरी तरह से अलग होंगे.’