नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर देते हैं. अब उन्होंने अपने दिल की बात कही है.


'धोनी, विराट और ABD सबसे बड़े विकेट्स'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राशिद खान (Rashid Khan) क्रिकविक के साथ बातचीत में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो कई सारे यादगार विकेट मैंने लिए हैं, लेकिन अगर आप मुझे टी-20 में मेरे 3 सबसे बेस्ट विकेट्स के बारे में पूछेंगे, तो वो एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) होंगे. मैंने तीनों को बोल्ड किया है. विकेट लेना अच्छा है, कई बार आप कैच आउट कराते और कई मौके पर एलबीडब्ल्यू का सहारा लेते हैं, लेकिन ऐसे लेजेंड को बोल्ड करना, मैं कहूंगा ये एक बड़ी कामयाबी है. क्योंकि इन तीनों को बोल्ड करना एक स्पिनर के तौर पर मुश्किल है.'
 


यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की परिवार संग मिनी स्विमिंग पूल में फुल मस्ती, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर 
 


सचिन के खिलाफ बॉलिंग करने का ख्वाब


जब राशिद खान को बताया गया कि अपने आखिरी 13 साल के वनडे करियर में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को सिर्फ एक बार किसी लेग स्पिनर ने आउट किया है. इसके जवाब में राशिद ने कहा, 'यही वजह है कि मैं उनके खिलाफ गेंदबाजी करना चाहता हूं, क्योंकि वो लेग स्पिनर के खिलाफ मुश्किल से आउट होते हैं. सचिन को आउट करने से भी बड़ी खुशी होगी अगर मैं उनके खिलाफ बॉलिंग कर पाया, उन्हें आउट करना या न करना एक अलग बात है. उनके खिलाफ गेंद फेंकने से ही मेरा ख्वाब पूरा हो जाएगा.'


 



 

 

PSL 2021 के लिए तैयार हैं राशिद


अफगानिस्तान (Afghanistan) के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (Pakistan Super League 2021) के लिए अबू धाबी (Abu Dhabi) में हैं. वो लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की तरफ से इस लीग के बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा लेंगे.