इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया की अग्रणी गेंदबाजी चौकड़ी यकीनन देश की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ है और भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत की कुंजी है.
Trending Photos
Michael Vaughan Statement: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया की अग्रणी गेंदबाजी चौकड़ी यकीनन देश की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने इसे भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत की कुंजी बताया.
2014-15 के बाद से अजेय है भारत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी, जो 2018/19 और 2020/21 में खेली गई थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 के बाद से सीरीज नहीं जीती है, जब उन्होंने घरेलू धरती पर 2-0 से जीत हासिल की थी.
क्या बोले वॉन?
वॉन ने एसईएन 1170 मॉर्निंग्स को बताया, 'हमने पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय मैच में देखा कि काफी उछाल है और दोनों तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ा एक्शन होगा. यह इस समय की सबसे अच्छी सीरीज है, क्योंकि दोनों टीमें बेहतरीन हैं. पिछले छह या सात सालों में ऑस्ट्रेलिया और भारत लगातार दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच टीमें रही हैं.'
'भारत का पलड़ा भारी रहा है'
वॉन ने कहा, 'पिछली कुछ सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. वे कई बार आक्रामक रहे हैं और कई बार वे डटकर मुकाबला करने में सफल रहे हैं... इसलिए मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि ऑस्ट्रेलिया कैसे वापसी करता है.' लियोन (530 विकेट), स्टार्क (358 विकेट), हेजलवुड (273 विकेट) और कमिंस (269 विकेट) सभी ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में लिए गए टेस्ट विकेटों के मामले में शीर्ष 10 में शामिल हैं.
'सबसे बेहतरीन गेंदबाजी चौकड़ी'
वॉन ने कहा, 'यह ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन है. खासकर गेंदबाजी आक्रमण. आप कह सकते हैं कि यह चौकड़ी ऑस्ट्रेलिया की अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी चौकड़ी है. इसलिए मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि पर्थ में बल्लेबाज किस तरह से उछाल का सामना करेंगे और उन्हें किस तरह की गुणवत्ता का सामना करना पड़ेगा.' आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुक्रवार को पर्थ में शुरू होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से 10 वर्षों में पहली बार सीरीज जीतने की कोशिश करेगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)