T20 World Cup-2024 में फिट हो गए हैं रवि बिश्नोई, ऐसी बॉलिंग से तो उनकी जगह कट नहीं पाएगी!
Ravi Bishnoi : अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के यूं तो कई स्पॉट भर चुके हैं लेकिन स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) अपनी जगह पक्की करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कमाल के प्रदर्शन की बदौलत सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए.
Ravi Bishnoi in T20 World Cup-2024 : अगले साल जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से करेंगे. भारतीय टीम के यूं तो कई स्पॉट भर चुके हैं लेकिन रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) जैसे अपनी जगह पक्की कर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कमाल के प्रदर्शन की बदौलत ये बात पक्की कर दी है.
बेंगलुरु टी20 में झटके 2 विकेट
बेंगलुरु में सीरीज के 5वें टी20 मैच में रवि बिश्नोई ने 4 ओवर के अपने कोटे में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने पारी के 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर ओपनर ट्रैविस हेड (28) को बोल्ड किया. हेड काफी खतरनाक होते जा रहे थे, जिन्होंने 18 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. फिर अपने अगले (पारी के 7वें) ओवर में उन्होंने आरोन हार्डी को चलता किया. जिस तरह वह अपनी गेंद पर लगातार परेशान करते रहे, उससे तो टी20 विश्व कप में उनकी जगह को काट पाना बेहद मुश्किल लग रहा है.
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट, अश्विन की बराबरी
रवि बिश्नोई ने भारत-ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल किए. उन्होंने 5 मैचों में कुल 9 विकेट हासिल झटके और इस दौरान उनका एवरेज 17.11 का रहा. उनके बाद दूसरे नंबर पर जेसन बेहरेनडॉर्फ रहे, जिन्होंने 4 मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने साथ ही दिग्गज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की बराबरी भी की, जिन्होंने भारत के लिए किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. अश्विन ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 9 विकेट झटके थे.
रवि बिश्नोई ने लगातार दिखाया दम
राजस्थान के जोधपुर में जन्मे रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज में गेंद से लगातार कमाल दिखाया. विशाखापत्तन में खेले गए पहले टी20 मैच में जरूर वह महंगे रहे और 54 रन लुटाकर 1 विकेट हासिल कर पाए. फिर तिरुवनंतपुरम में सीरीज के दूसरे टी20 मैच रवि ने भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की. उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. गुवाहाटी टी20 में भी उन्होंने 2 विकेट झटके. रायपुर में उन्होंने 1 विकेट लिया लेकिन 17 ही रन दिए.