Team India: इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ऐसा चमत्कारिक प्रदर्शन किया है कि दुनियाभर के क्रिकेट पंडित चकित रह गए हैं. अब जबकि इंडिया सेमीफाइनल मैच खेलने वाली है तो जार कोई दांव लगा रहा है कि टीम जरूर जीतेगी. इसी बीच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम के पास इस बार वर्ल्ड कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है. अगर टीम इस बार चैंपियन नहीं बन पाई तो उसे अगले तीन वर्ल्ड कप में भी खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस समय टीम  खिलाड़ी अपने चरम पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय सर्वश्रेष्ठ टीम
दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगर टीम इस बार 2023 क्रिकेट विश्व कप नहीं जीतती है, तो उसे अगले तीन विश्व कप जीतने के लिए इंतजार करना होगा. एक पॉडकॉस्ट के दौरान बात करते हुए शास्त्री का कहना है कि भारत के पास इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम है, और अगर टीम इस बार विश्व कप जीतने में विफल रहती है, तो यह कई खिलाड़ियों के लिए अंतिम विश्व कप हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में इस समय क्रिकेट की खुमारी छाई हुई है. भारत ने 12 साल पहले विश्व कप जीता था. उनके पास फिर से इसे दोहराने का मौका है.


सात-आठ खिलाड़ी अपने चरम पर
शास्त्री ने यह भी कहा कि भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है उसे देखते हुए संभवत: यह उसके पास सर्वश्रेष्ठ मौका है. अगर वह इस बार चूक जाते हैं तो उन्हें इसे जीतने के बारे में सोचने तक के लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा. इस बार टीम के सात-आठ खिलाड़ी अपने चरम पर हैं. शास्त्री ने भारत की गेंदबाजी आक्रमण की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ है और इसमें समय और मेहनत लगी है. उन्होंने कहा कि गेंदबाज एक-दूसरे के साथ खेलने में सहज हैं और प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखते हैं.


इंडिया मौजूदा वर्ल्ड कप में अजेय
मालूम हो कि वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. टीम इंडिया इसके लिए मुंबई पहुंच गई है. यह मैच 15 तारीख को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. उम्मीद है कि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचेगी. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए लगातार 9 मैच जीत लिए हैं. यही कारण है कि भारतीय फैंस को टीम इंडिया से उम्मीदें बढ़ गई हैं.